अयोध्याःजिले के बीकापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइकों को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुरवा के समीप हुआ हादसा
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के डेहरियावा के नौसड़ियन के पुरवा के समीप शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर में बाइकों पर सवार किशोरी समेत 4 लोग बुरी तरह घायल हो गये. सड़क हादसे की सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया.