अयोध्या: जिले में कैटर्स के कारीगर की टीम के 6 लोग दर्शननगर के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए. इनमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में मौत हो गई. एक अन्य घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं दो लोगों को साधारण उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
अयोध्या: शादी समारोह से वापस लौटते समय हुआ हादसा, 3 की मौत - road accident in ayodhya
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि सभी लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे.
दरअसल, कैटर्स की टीम सरायरासी से शादी समारोह से वापस लौट रही थी. सभी कारीगर दो बाइक पर सवार थे. जब वह दर्शननगर थाना क्षेत्र स्थित पाराखान गांव के पास पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से दो कारीगर अजय (25) और रुपाल (25) की मौत हो गई.
आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने दो घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक और कारीगर की मौत हो गई. वहीं चौथे कारीगर निर्मल की हालत गंभीर बताई जा रही है. निर्मल का इलाज अयोध्या के जिला अस्पताल में किया जा रहा है. साथ ही दो अन्य कारीगरों को साधारण उपचार के बाद घर भेज दिया गया.