अयोध्याःजिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम दीपोत्सव की शुरूआत गुरुवार को गुप्तार घाट से हुई. इस दौरान कलाकारों ने बुंदेलखंडी नृत्य राई सैरासमेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. वहीं नेपाल से आए विदेशी कलाकारों ने रामलीला की शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के अंत में राजा भरथरी की नौटंकी प्रस्तुत की गई, जिसे प्रयागराज से अयोध्या पहुंचे कलाकार संतोष कुमार ने प्रस्तुत किया. नौटंकी की पटकथा ने दर्शकों को कार्यक्रम की समाप्ति तक बांधे रखा.
अयोध्या में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू, विदेशी कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति - अयोध्या
यूपी के अयोध्या में तीन दिवसीय कार्यक्रम दीपोत्सव का आगाज गुरुवार को हुआ. इस कार्यक्रम में कलाकारों ने रामलीला का मंचन कर त्रेतायुग की परिकल्पना को साकार किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले दिन नेपाली कलाकारों ने रामलीला की प्रस्तुति दी. कलाकारों ने सीता स्वयंवर का अद्भुत मंचन किया. रामलीला के मंचन के बाद गुप्तार घाट पर कलाकारों ने राजा भरथरी की नौटंकी प्रस्तुत की.
-नवीन श्रीवास्तव, नोडल ऑफिसर, कला एवं संस्कृति विभाग