उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू, विदेशी कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति - अयोध्या

यूपी के अयोध्या में तीन दिवसीय कार्यक्रम दीपोत्सव का आगाज गुरुवार को हुआ. इस कार्यक्रम में कलाकारों ने रामलीला का मंचन कर त्रेतायुग की परिकल्पना को साकार किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत.

By

Published : Oct 25, 2019, 9:10 AM IST

अयोध्याःजिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम दीपोत्सव की शुरूआत गुरुवार को गुप्तार घाट से हुई. इस दौरान कलाकारों ने बुंदेलखंडी नृत्य राई सैरासमेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. वहीं नेपाल से आए विदेशी कलाकारों ने रामलीला की शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के अंत में राजा भरथरी की नौटंकी प्रस्तुत की गई, जिसे प्रयागराज से अयोध्या पहुंचे कलाकार संतोष कुमार ने प्रस्तुत किया. नौटंकी की पटकथा ने दर्शकों को कार्यक्रम की समाप्ति तक बांधे रखा.

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत.
कार्यक्रम की शुरुआत कंपनी गार्डन के पास बने मंच पर अवधी लोक नृत्य डिबिया से हुई, जिसे प्रयागराज से आई कलाकार पूर्णिमा कनौजिया ने प्रस्तुत किया. इसके बाद बुंदेलखंडी लोक नृत्य रास आई की प्रस्तुति झांसी से आए कलाकार निशांत भदौरिया ने दी. गोरखपुर से अयोध्या पहुंचे कलाकार राकेश उपाध्याय के मनमोहक भजन और संगीत की धुन पर दर्शक जमकर झूमे. भजन के बाद यात्रा वृतांत पर आधारित नाटिका 'मेघदूत की पूर्वांचल यात्रा' प्रस्तुत की गई. यह प्रस्तुति गोरखपुर से आए कलाकार महेंद्र त्रिपाठी ने दी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले दिन नेपाली कलाकारों ने रामलीला की प्रस्तुति दी. कलाकारों ने सीता स्वयंवर का अद्भुत मंचन किया. रामलीला के मंचन के बाद गुप्तार घाट पर कलाकारों ने राजा भरथरी की नौटंकी प्रस्तुत की.
-नवीन श्रीवास्तव, नोडल ऑफिसर, कला एवं संस्कृति विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details