उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ayodhya में राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी

Ayodhya में राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी
Ayodhya में राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी

By

Published : Feb 2, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 4:47 PM IST

16:14 February 02

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अयोध्या: राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. राम जन्म भूमि के यलो जोन क्षेत्र में स्थित रामलला सदन के निवासी मनोज कुमार के मोबाइल पर किसी अज्ञात ने कॉल कर यह धमकी दी. मोबाइल पर अज्ञात ने सुबह 5:30 बजे कॉल कर राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी दी. शिकायतकर्ता मनोज की ओर से सूचना दिए जाने के बाद थाना प्रभारी राम जन्मभूमि ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक अयोध्या के येलो जोन क्षेत्र में स्थित रामलला सदन में रहने वाले मनोज कुमार के मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात ने सुबह करीब 5.30 बजे कॉल की. उसने कहा कि वह दिल्ली से बोल रहा है और राम जन्मभूमि को आज दस बजे उड़ा दिया जाएगा. मनोज कुमार इस समय प्रयागराज में कल्पवास कर रहे हैं. मनोज ने तुरंत इसकी सूचना फोन पर थाना राम जन्मभूमि को दी. उनकी ओर से उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. थाना राम जन्मभूमि में थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि भारत के पड़ोसी देश नेपाल जनकपुर से अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा निर्माण के लिए आईं शालिग्राम शिलाओं का अयोध्या के रामसेवकपुरम परिसर में 51 आचार्य और अयोध्या के काफी संतों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन-अर्चन किया गया. इसके बाद इन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सौंप दिया गया. इस पूजन कार्यक्रम में यजमान की भूमिका में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और जनकपुर मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास समेत कई साधु-संत और अतिथि मौजूद रहे. इस कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पहले से ही कड़े इंतजाम कर रखे थे.

ये भी पढ़ेंः Ayodhya News: रामसेवकपुरम में 51 वैदिक आचार्यों ने शालिग्राम शिलाओं का कराया पूजन

Last Updated : Feb 2, 2023, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details