अयोध्या: भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रभारी जन्मेजय सिंह 'बाबा' ने जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया है कि पिछले तीन महीने से लगातार उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आ रहा था. जब फोन रिसीव किया जाता तो दूसरी ओर से आवाज नहीं आती थी. इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो जाती थी.
अयोध्या: भाजयुमो नेता को जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज - जिला प्रभारी जन्मेजय सिंह बाबा
अयोध्या में भाजपा युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी को पर जान से मारने की धमकी मिली है. बीजेपी पदाधिकारी ने कैंट थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
जन्मेजय सिंह बाबा ने बताया कि 7 जून को सुबह 5 बजे अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें एक व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. कॉल करने वाले ने कहा कि आप बचोगे नहीं, जान से मार दिए जाओगे.
मामले में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी ने कहा है कि राष्ट्रवादी और समाजसेवियों के प्रति ऐसी घटना अगर होती हैं तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा. उन्होंने मांग की है कि प्रशासन को ऐसे मामलों में एक्शन लेना चाहिए, जिससे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.