अयोध्या:निषाद समाज के लोगों ने मांग की है कि भगवान राम को नौका से गंगा नदी पार कराने वाले निषादराज को भी अयोध्या में स्थान मिलना चाहिए. निषाद समाज के लोगों ने अयोध्या के टेढ़ी बाजार चौराहे पर निषादराज की प्रतिमा लगाने की मांग की है.
सीआरपीएफ जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
जिले में सोमवार को धार्मिक नगरी अयोध्या में निषादराज जयंती समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अयोध्या से भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता थे. कार्यक्रम के दौरान निषाद समाज के लोगों ने नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान निषाद समाज के लोगों ने मांग की कि भगवान राम को अपनी नौका से गंगा नदी पार कराने वाले निषादराज को भी अयोध्या में स्थान मिलना चाहिए. निषाद समाज के लोगों ने अयोध्या की टेढ़ी बाजार चौराहे पर निषादराज की प्रतिमा लगाने की मांग की. इस संबंध में लोगों ने एक ज्ञापन भी क्षेत्र के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को दिया.