उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में स्थापित की जाए निषादराज की प्रतिमा, जानें किसने की मांग - demand for ayodhya nishad society

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में निषादराज की जयंती मनाई गई. इस दौरान निषाद समाज ने विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मांग की कि ​टेढ़ीबाजार चौराहे पर निषादराज की प्रतिमा स्थापित की जाए.

स्थापित करने की उठी मांग
स्थापित करने की उठी मांग

By

Published : Apr 12, 2021, 12:47 PM IST

अयोध्या:निषाद समाज के लोगों ने मांग की है कि भगवान राम को नौका से गंगा नदी पार कराने वाले निषादराज को भी अयोध्या में स्थान मिलना चाहिए. निषाद समाज के लोगों ने अयोध्या के टेढ़ी बाजार चौराहे पर निषादराज की प्रतिमा लगाने की मांग की है.

सीआरपीएफ जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

जिले में सोमवार को धार्मिक नगरी अयोध्या में निषादराज जयंती समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अयोध्या से भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता थे. कार्यक्रम के दौरान निषाद समाज के लोगों ने नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान निषाद समाज के लोगों ने मांग की कि भगवान राम को अपनी नौका से गंगा नदी पार कराने वाले निषादराज को भी अयोध्या में स्थान मिलना चाहिए. निषाद समाज के लोगों ने अयोध्या की टेढ़ी बाजार चौराहे पर निषादराज की प्रतिमा लगाने की मांग की. इस संबंध में लोगों ने एक ज्ञापन भी क्षेत्र के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को दिया.

इसे भी पढ़ें:राम मंदिर की नींव में अब फील्ड मैटीरियल की होगी भराई

विधायक को सौंपा ज्ञापन

निषादराज जयंती समारोह शहर के मैत्री मण्डप में मनाया गया. इस दौरान निषाद समुदाय ने विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को ज्ञापन दिया. निषाद समाज ने विधायक से मांग की कि शासनादेश जारी कर उन्हें अनुसूचित जाति मझवार के साथ, उसके समतुल्य माझी, मल्लाह. केवट और निषाद को शामिल किया जाए. इस पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि निषाद समुदाय की मांग जायज है. उन्होने कहा कि निषादराज भगवान श्रीराम के परम सखा रहे हैं. निषादराज ने ही भगवान राम को गंगा पार करवाई थी. वनवास के दौरान निषाद राज ने भगवान श्रीराम की मदद की थी. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि निषादराज की अगली जयंती टेढ़ी बाजार चौराहे पर उनकी प्रतिमा पर मनाई जाएगी.उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार से मांग कर टेढ़ी बाजार चौराहे को निषादराज चौराहा घोषित करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details