अयोध्या : सुनसान जगह पर खड़ी कारों का शीशा तोड़कर सामान चुराने वाले एक गिरोह का अयोध्या पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इसके सदस्य प्रदेश के बाहर भी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. लोगों की ईमानदारी की कमाई और सामान पर हाथ साफ कर रहे थे. पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का माल भी बरामद किया गया. इस पूरे गैंग का संचालन मुंबई से हो रहा था. शुक्रवार को अयोध्या पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों को मीडिया के सामने पेश किया.
इसे भी पढ़ेःपुलिस ने गिरफ्तार किए हाईटेक चोर, अब तक शहर से 27 कार चोरी
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस ने बताया कि इनके पास से चोरी के 10 लाख के आभूषण व 33 हजार की नकदी बरामद की गई. एक असलहा व चोरी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने बरामद किया. इंटर स्टेट गैंग के चार शातिर चोरों को अयोध्या कोतवाली पुलिस ने कांशी राम कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया.