अयोध्याःजिले में कोरोना कर्फ्यू में छूट के साथ ही जब बाजार खुले तो बाजार में फल विक्रेताओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए खुद डीएम अनुज कुमार झा ने स्वास्थ्य महकमे की टीम को लेकर शहर के चौक इलाके में ठेले पर फल बेच रहे विक्रेताओं की कोरोना जांच की.
प्रशंसनीय पहलः ठेला लगाने वालों की सड़क पर ही हो रही है कोरोना जांच - ठेला लगाने वालों की कोरोना जांच
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने प्रशंसनीय पहल की है. अब रेहड़ी-ठेला लगाने वालों की सड़क पर ही कोरोना जांच की जा रही है.
नयी पहल
धार्मिक नगरी अयोध्या में कोरोना संक्रमण के खतरे से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है. अयोध्या में कोरोना कर्फ्यू में छूट के साथ ही गुरुवार को जब बाजार खुले तो बाजार में फल विक्रेताओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए खुद डीएम अनुज कुमार झा ने स्वास्थ्य महकमे की टीम को लेकर शहर के चौक इलाके में ठेले पर फल बेच रहे विक्रेताओं की कोरोना जांच की. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फल विक्रेताओं की एंटीजन और आरटीपीसीआर दोनों विधियों से जांच की.
संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन ने चलाया है विशेष अभियान
डीएम अनुज झा व सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने चौक इलाके में पहुंचकर कोरोना जांच की शुरुआत करवाई. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सड़क के किनारे रेहड़ी-ठेले लगाने वाले लोगों की जांच की शुरुआत की. डीएम अनुज झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण किसी से छुपा ना रहे, इसलिए सड़क के किनारे लगाने वाले सभी वेंडर की कोरोना जांच करवाई जा रही है ताकि उनकी पहचान हो सके और उनकी देखरेख इलाज किया जा सके. डीएम अनुज झा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू में राहत दी गई है. ऐसे में इस राहत से कोई खतरा न हो इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Aligarh Hooch Tragedy: मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा का बेटा गिरफ्तार
जिले में अभी भी हैं 438 सक्रिय केस
बुधवार की शाम आई रिपोर्ट में जिले में 37 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जबकि 39 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 438 बची है. जिले में संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो चुकी है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.