उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि पर आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट - श्रीराम जन्मभूमि पर आतंकी हमले की आशंका

सुरक्षा एजेंसियों को अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि पर आतंकी हमला होने का इनपुट प्राप्त हुआ है, जिसके बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मिले इनपुट के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर अयोध्या के कई धार्मिक स्थल हैं.

etv bharat
श्रीराम जन्मभूमि में आतंकी हमले की आशंका.

By

Published : Dec 25, 2019, 8:46 PM IST

अयोध्या: आतंकियों का सॉफ्ट टारगेट रही अयोध्या एक बार फिर से चर्चा में है. सुरक्षा एजेंसियों और आईबी रिपोर्ट के मुताबिक कुछ आतंकवादी यहां पर हमले की साजिश रच रहे हैं.

सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले की जताई आशंका.

सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के टारगेट पर श्रीराम जन्मभूमि और अयोध्या है. इस बात को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के बाद से चप्पे-चप्पे पर पुलिस सिविल ड्रेस में तैनात कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में शामिल अयोध्या में इस वक्त अमन और चैन का भाईचारा बना हुआ है. आतंकी संगठन हमेशा से ही इस जगह पर हमले की फिराक में रहते हैं. आतंकी हमले का इनपुट मिलने की 2019 में यह तीसरी सूचना है, जिसके बाद सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है.

सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवादियों के बीच की बातचीत को इंटरसेप्ट करने का दावा किया है, जिसमें मुख्य तौर पर राम जन्मभूमि स्थल, हनुमानगढ़ी और अयोध्या रेलवे स्टेशन चिन्हित हैं.

ये भी पढ़ें: अयोध्या कचहरी बम ब्लास्टः वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनाई सजा, 2 को आजीवन कारावास, 1 बरी

सीओ अयोध्या अमर सिंह का कहना है कि अयोध्या अपने आप में एक संवेदनशील स्थान माना गया है. यहां की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां पर सतर्कता बरती जाती है. यहां पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जाती है, ताकि कोई बाहरी प्रवेश न कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details