अयोध्या:प्रयागराज जिले से कुशीनगर छात्रों को लेकर जा रही बस अयोध्या में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें ड्राइवर सहित 11 छात्र घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना का कारण बस ड्राइवर के नींद में होना बताया जा रहा है. दुर्घटना अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर अयोध्या के बीकापुर क्षेत्र स्थित बिलारी के पास हुई है.
अयोध्या: छात्रों को लेकर प्रयागराज से कुशीनगर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 11 घायल - अयोध्या समाचार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से छात्रों को लेकर कुशीनगर जा रही बस अयोध्या में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में ड्राइवर सहित 11 छात्र घायल हो गए.
दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 5 बजे की है. जानकारी के अनुसार बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, जिससे ड्राइवर सहित 11 छात्र घायल हो गए. घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और एसएसपी आशीष तिवारी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.
वहीं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि दुर्घटना में कुल 11 लोग घायल हुए है और किसी की हालत गंभीर नहीं है. उन्होंने बताया कि बस प्रयागराज से छात्रों को लेकर कुशीनगर जा रही थी. घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रवाना किया जाएगा.