अयोध्या: जिले में बुधवार की रात करीब 10 बजे अयोध्या बाईपास पर बोलेरो और टेंपो में टक्कर हो गई. हादसे में टेंपो सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों में तीन की हालत गंभीर
हादसे में घायल हुए लोगों में तीन की हालत गंभीर है. उन्हें जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में जिला खलीलाबाद के अतरौरा क्षेत्र के रहने वाले सुधाकर पुत्र राधेश्याम की मृत्यु हो गई है और राधेश्याम घायल हैं.