अयोध्या:मंगलवार शाम अयोध्या के सर्किट हाउस परिसर (Circuit House Complex of Ayodhya) में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के पदाधिकारियों की मौजूदगी में श्रीराम मंदिर निर्माण समिति (Shri Ram Mandir Construction Committee) के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मंदिर निर्माण प्रगति का जायजा लिया. बैठक में राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्रीराम के मंदिर के साथ-साथ सामाजिक समरसता का ध्यान रखते हुए अन्य मंदिर बनाने पर भी बैठक में विचार हुआ.
राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के मंदिर के साथ-साथ महर्षि वल्मीकि, माता शबरी, निषादराज, पक्षीराज जटायु, माता जानकी और गणपति बप्पा के भी मंदिर बनाए जाएंगे. यही नहीं, बाल रूप में रामलला की एक अलग से मूर्ति बनाई जाएगी. कोशिश की जा रही है कि पत्थर सफेद हो या काला हो या फिर मुक्तिनाथ का एक शालिग्राम बनाया जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इन बातों पर भी बैठक में विचार किया गया. सभी लोगों ने सैद्धांतिक रूप से इसकी सहमति भी दे दी है.