अयोध्या: राम नगरी में रामलला के मंदिर निर्माण के लिए बड़े बड़े दानी सामने आ रहे हैं. उद्धव ठाकरे के बाद अयोध्या में तेलंगाना से दो किलोग्राम की चांदी की ईंट श्री राम जन्मभूमि तीर्य क्षेत्र ट्रस्ट को मंदिर निर्माण के लिए दान की गई है. ऐसी 34 ईंटें तेलंगाना से और दान की जाएंगी, जिसमें 5 किलोग्राम की एक सोने की शामिल होगी.
अयोध्या में रामलला के लिए आई चांदी की ईंट. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रामलला मंदिर निर्माण के लिए एकत्र होने वाले चंदे में भारी बढ़ोतरी हुई है. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के 1 करोड़ रुपये चंदा देने की घोषणा के बाद तेलंगाना की संस्था पवन फाउंडेशन में तेलंगाना के हर एक जिले से एक चांदी की एक देने के साथ 5 किलोग्राम सोने की एक ईंट देने का संकल्प लिया है. संस्था ने 1 लाख 63 हजार रुपए की कीमत से तैयार 2 किलोग्राम चांदी की ईंट बुधवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी राजा बिमलेंद्र मोहन मिश्र और अयोध्या के जिला अधिकारी की उपस्थिति में ट्रस्ट को दान करके की है. पवन फाउंडेशन की ओर से चांदी की ईंट को तेलंगाना से आए छल्ला श्रीनिवास ने ट्रस्ट को दान की है.छल्ला श्रीनिवास का कहना है तेलंगाना की सभी 34 जिलों के नाम पर 11 चांदी की ईंट रामलला के मंदिर निर्माण के लिए दान की जाएगी. यह कार्य तेलंगाना की सभी जिलों से पवन फाउंडेशन की ओर से एकत्र चंदे से किया जा रहा है. इसके अलावा 5 किलोग्राम की एक सोने की ईंट भी मंदिर के लिए दान की जाएगी. एक किलोग्राम चांदी की सीट की कीमत करीब 1 लाख 63 हजार रुपये है. आपको बता दें कि रामलला मंदिर के लिए तेलंगाना की दान करने वाली संस्था पवन फाउंडेशन छल्ला श्रीनिवास के बेटे द्वारा संचालित की जाती है. यह संस्था दिव्यांग लोगों के कल्याण के लिए काम करती है.जिला अधिकारी अनुज झा ने बताया कि छल्ला श्रीनिवास द्वारा रामलला मंदिर निर्माण के लिए दी गई इसको स्वीकार किया गया है. रामलला के मंदिर निर्माण का फैसला आने के बाद आने वाले दान को रखने की व्यवस्था की जा रही है. जल्द ही इसके लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी.