अयोध्या: आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी अपनी तैयारी को पूरा कर लिया है. इस कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों के रहने और खाने को लेकर बनाए गए तीर्थ क्षेत्र पुरम का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इसका संचालन भी शुरू हो गया है.
आमंत्रित अतिथियों के रहने की व्यवस्था मणि पर्वत के पास तीर्थ क्षेत्र पुरम समेत राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा तैयार सभी टेंट सिटी में व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.
तीर्थ क्षेत्र पुरम में आठ हजार बिस्तरों की व्यवस्था तीर्थ क्षेत्र पुरम में 8000 लोगों के रहने की व्यवस्था: आवासीय व्यवस्था के तहत मणि पर्वत के पास तैयार किए गए तीर्थ क्षेत्र पुरम में आठ हजार बिस्तर आगंतुकों के लिए हैं. पूरे परिसर को छह क्षेत्र में बांटा गया है. इसके अलावा छावनी के योग केंद्र और कारसेवकपुरम में भी आवासीय व्यवस्था पूरी हो गई है. बताते चलें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली थी.
आमंत्रित अतिथियों के खाने की व्यवस्था रोज 2000 लोगों के लिए बनाया जा रहा है खान: तीर्थ क्षेत्र पुरम में पांच भोजनालय प्रारंभ हो गए हैं, इसमें करीब 2000 लोगों का भोजन रोज बन रहा है. यहां का दस शैया वाला अस्पताल भी 20 चिकित्सकों के साथ चिकित्सा व्यवस्था संभाले हुए है. कई चिकित्सक रिजर्व में भी हैं.
तीर्थ क्षेत्र पुरम में 8000 हजार लोगों के लिए किया गया इंतमाम विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री और आवास योजना के प्रभारी कोटेश्वर शर्मा ने बताया कि तीर्थ क्षेत्र द्वारा बसाई गई तीनों टेंट सिटी में सभी सुविधाएं जुटा ली गई हैं. तीर्थ क्षेत्र पुरम में 300 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा दोपहिया वाहनों की पार्किंग भी बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- PHOTOS: देखिए राम मंदिर की ताजी तस्वीरें, बनिए पावन पल के साक्षी