उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: ठेकेदारों की मनमानी से तंग आकर टैक्सी संचालकों ने दी आत्महत्या की धमकी - अयोध्या नगर निगम

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में टैक्सी संचालकों ने नगर निगम प्रशासन पर मनमानी ठेका देने का आरोप लगाया है. टैक्सी चालकों का आरोप है कि उनसे ठेके के विपरीत वसूली की जा रही है.

ठेकेदारों की मनमानी से तंग टैक्सी संचालकों ने दी आत्महत्या की चेतावनी
ठेकेदारों की मनमानी से तंग टैक्सी संचालकों ने दी आत्महत्या की चेतावनी

By

Published : Jul 2, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 7:13 PM IST

अयोध्या: जिले मेंठेकेदारों की मनमानी और वसूली से परेशान टैक्सी संचालकों ने आत्महत्या की चेतावनी दी है. टैक्सी चालकों ने विरोध प्रदर्शन कर निगम प्रशासन पर मनमानी ढंग से ठेका देने और शुल्क बढ़ाने का आरोप लगाया है. इस वर्ष ठेका निरस्त न होने पर उन्होंने आत्महत्या की चेतावनी दी है. वाहन संचालकों ने ठेकेदारों पर मनमाने ढंग से शुल्क वसूलने का आरोप लगाया है.

कोरोना संक्रमण के दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए वाहन चालकों परिवहन की सेवाएं देने की अनुमति दी गई है. ऐसे में सवारी वाहनों में क्षमता से कम लोगों को बैठाया जाता है. लोकल में चलने वाले वाहनों में किराए में बढ़ोतरी भी की है. वहीं दूसरी ओर वाहन मालिकों ने नगर निगम ठेकेदारों पर निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने का आरोप लगाया है.


टैक्सी संचालक अशोक कुमार पांडे का कहना है कि इस वर्ष नगर निगम ने टैक्सी संचालन के ठेके का विरोध करते हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष वाहन चालक के लिए ठेका नहीं होना था, इसके बावजूद नगर आईटी ने मनमानी तरीके से ठेका दिया है. इसके साथ ही निगम प्रशासन ने शुल्क की दर भी बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमण के चलते सवारी कम मिल रही है. वाहन खाली जाते हैं. ऐसे में खर्चे का दबाव बढ़ रहा है. आय कम हो रही है.

टैक्सी संचालकों ने ठेकेदारों पर निर्धारित शुल्क से अधिक राशि की वसूली करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि आए दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से अब वाहन संचालन से वाहन मालिकों और चालकों का पेट भरना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने प्रशासन से ठेका निरस्त करके वाहन संचालित करने की अनुमति देने की मांग की है. टैक्सी संचालक अशोक कुमार पांडेय ने मांगे न मानी जाने पर विरोध प्रदर्शन और आत्महत्या करने की धमकी दी है.

Last Updated : Jul 2, 2020, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details