उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टाटा संस मुंबई ने राम मंदिर निर्माण के लिए भेजे 5 करोड़ रुपये - राम मंदिर निर्माण के लिए भेजे 5 करोड़ रुपये

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बन रहे भगवान राम के मंदिर के लिए देश-विदेश से लोग सहयोग राशि भेज रहे हैं. कोरोना काल में भी खातों में सहयोग राशि आनी बंद नहीं हुई है.

अयोध्या
अयोध्या

By

Published : Apr 27, 2021, 10:38 PM IST

अयोध्याः टाटा संस मुंबई ने अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर के निर्माण के लिए सहयोग राशि भेजी है. टाटा संस ने कुल 5 करोड़ रुपये दिए हैं. गौरतलब है कि कोरोना महामारी में देश को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए टाटा संस ने हाथ बढ़ाया है.

तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक खाते में रकम पहुंची
टाटा संस मुंबई की रकम आरटीजीएस के जरिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक खाते में पहुंची है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय के व्यवस्थापक श्रीप्रकाश गुप्ता के अनुसार टाटा संस ने रामलला के खाते में 5 करोड़ का दान आरटीजीएस से किया है.

फिलहाल मंदिर का पट भी श्रद्धालुओं के लिए बंद
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय से प्रकाश कुमार गुप्त ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण अयोध्या के सारे मंदिरों के साथ-साथ रामलला के मंदिर का पट भी श्रद्धालुओं के लिए बंद है.

इसे भी पढ़ेंः ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप


ट्रस्ट के खाते में 1000 से लेकर 100000 तक की आ रही रकम
यात्रियों के अभाव में फिलहाल नकद राशि नहीं आ रही है. ट्रस्ट के खाते में 1000 से लेकर 100000 तक की रकम आ रही है. उन्होंने बताया कि चेक डाक के द्वारा ट्रस्ट के पास पहुंच रहे हैं जिनके क्लीयरेंस में कठिनाई आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details