उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: स्वयंसेवक संघ ने सफाईकर्मियों का किया सम्मान, राशन पैकेट भी बांटे - कोविड-19 की खबरें

यूपी के अयोध्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से कोरोना योद्धा सफाईकर्मियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया. सभी की आरती उतारने के साथ पुष्प वर्षा की गई. इसके अलावा उन्हें राशन के पैकेट भी वितरित किए गए.

cleaning workers honer
सफाई कर्मियों का सम्मान

By

Published : May 4, 2020, 9:31 AM IST

अयोध्या: देश में महामारी से लड़ाई में कोरोना योद्धा सफाईकर्मी अपनी महत्तवपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में उनके उत्साहवर्धन के लिए जिल के करीब 100 सफाईकर्मियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से विशेष सम्मान दिया गया.

पुष्प वर्षा के साथ सफाईकर्मियों का सम्मान.
राम की पैड़ी पर सम्मानमहापौर ऋषिकेश उपाध्याय के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने सभी सफाईकर्मियों की आरती उतारी और उन पर पुष्प वर्षा की. इसके साथ ही उन्हें राशन के पैकेट भी उपलब्ध कराए. अयोध्या सरयू घाट स्थित राम की पैड़ी पर कोरोना योद्धा सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया.

सफाई कर्मियों का योगदान
इस मौके पर नगर आयुक्त डॉ. नीरज शुक्ला ने कहा कि जब लोग कोरोना से सुरक्षित घरों में बैठे हैं. उस वक्त सफाईकर्मी नगर में लगातार सैनिटाइजेशन और स्वच्छता का काम कर रहे हैं. इस महामारी से निपटने में सफाईकर्मियों का विशेष योगदान है.

आगे भी दिया जाएगा सम्मान
नगर निगम महापौर ने कहा कि शुरुआत में 100 सफाईकर्मियों को अंगवस्त्र, राशन की किट देकर और पुष्प वर्षा के साथ आरती उतार कर सम्मानित किया गया है. नगर में कार्यरत अन्य सफाईकर्मियों को भी सम्मानित करने के लिए प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं से बात की जा रही है. कोरोना योद्धा का काम करने वाले सभी सफाईकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details