अयोध्या:उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को निजी कार्यक्रम के दौरान अयोध्या पहुंचे. इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती के जन्मदिन से पूर्व तंज कसते हुए कहा के एक समय वह भी था, जब मैं उनका बहुत सम्मान करता था. एक समय वह था, जब कार्यकर्ता उनके लिए जान देने को तैयार था, लेकिन आज स्थिति यह है कि वह चाहे जहां से चली जाएं कोई उनसे मिलना पसंद नहीं करता. क्योंकि वह सिर्फ दौलत चाहती हैं. उनका जन्मदिन है इसलिए उन्हें बधाई देता हूं, लेकिन बहन मायावती से अपेक्षा है कि पैसों की राजनीति छोड़ें.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती के जन्मदिन पर मैं उनसे सिर्फ यही आग्रह करूंगा कि वह बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के विचारों की राजनीति करें. जन्मदिन पर अपनी गलतियों को सुधारें और धन-दौलत, रुपये-पैसे के पीछे भागना बंद करें. सही जमीनी लोगों को आगे बढ़ाएं और पैसों की राजनीति करना बंद करें. मेरी तरह सैकड़ों कार्यकर्ता ऐसे हैं, जिन्होंने उनकी स्वार्थ की राजनीति से नाराज होकर पार्टी छोड़ा और मेरे वहां से निकलने के बाद से ही पार्टी की दुर्दशा लगातार बनी हुई है.