अयोध्या: स्वामी चिन्मयानंद का मानना है कि उनकी ग्रह स्थिति ठीक नहीं चल रही है. जिसकी वजह से उन्हें जेल हुई थी. इसी वजह से आज अयोध्या में अपने गोपनीय कार्यक्रम के तहत पहुंचकर हनुमानगढ़ी में हनुमान जी से आशीर्वाद लिया. फिर बिना किसी को कुछ बताए वहां से चले गए. यह कार्यक्रम इतना गोपनीय था कि क्षेत्रीय पुलिस को भी इस बात की भनक नहीं लगी.
अयोध्या: जमानत मिलने के बाद स्वामी चिन्मयानंद पहुंचे हनुमानगढ़ी - hanuman darbar
रेप केस में जमानत मिलने के बाद पूर्व गृह मंत्री स्वामी चिन्मयानंद आज अयोध्या के हनुमानगढी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. हालाांकि पैर में तेज दर्द के चलते वे सीढ़ियां नहीं चढ पाए, लिहाजा पुजारी खुद ने नीचे आकर उनके प्रसाद को भगवान तक लेकर गए.
स्वामी चिन्मयानंद पर उनकी शिष्या ने कुछ दिन पहले रेप का आरोप लगाकर केस दर्ज करवाया था. इस मामले को लेकर फिलहाल केस चल रहा है. दर्शन करने के बाद गाड़ी में बैठे-बैठे ही प्रसाद लेकर तुरंत लखनऊ के लिए रवाना हो गए. स्वामी चिन्मयानंद के पैर में गंभीर दर्द होने और सूजन के कारण वो अयोध्या के हनुमानगढ़ी तो पहुंचे, लेकिन हनुमानगढ़ी में मंदिर की सीढियां चढ़कर ऊपर दर्शन के लिए नहीं गए.
लोगों के मुताबिक उन्होंने हनुमानगढ़ी के पुजारी से निवेदन करके उन्हें नीचे ही बुलाया. उन्हें माला चढ़वाई और महाबली हनुमान का प्रसाद लेकर अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना हो गए.