उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम के औचक निरीक्षण में गैरहाजिर में अधिकारी और कर्मचारी

अयोध्या में डीएम ने अनुज कुमार झा ने अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड के कार्यालय के आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड शशिकांत प्रसाद सहित कार्यालय के 9 कर्मचारी गैरहाजिर मिले.

ayodhya
डीएम ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Feb 11, 2021, 5:01 PM IST

अयोध्याः डीएम अनुज कुमार झा ने अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड के कार्यालय के औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड शशिकांत प्रसाद सहित कार्यालय के 9 कर्मचारी गैरहाजिर मिले.

अधिशासी अभियंता कार्यालय का निरीक्षण

ड्यूटी से गैरहाजिर मिले अधिकारी
डीएम अनुज कुमार झा ने बुधवार को कार्यालय अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड, कार्यालय सहायक अभियंता (प्रथम) सिंचाई खंड और कार्यालय जिलेदार (द्वितीय) सिंचाई खंड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर मिले. जिसके बाद कर्मचारियों के इस व्यवहार पर डीएम अनुज कुमार झा बेहद नाराज हुए. उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने और 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

डीएम ने जताई नाराजगी
बुधवार को डीएम के अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड के कार्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड शशिकांत प्रसाद सहित कार्यालय के 9 कर्मचारी गैरहाजिर मिले. जिसमें प्रशासनिक अधिकारी सुमनलता पांडेय, वरिष्ठ सहायक जगन्नाथ विश्वकर्मा, गीता, गुरुदीन, भगवती प्रसाद, विन्जना, कनिष्ठ सहायक सुनील कुमार तृतीय, शशि गौतम और प्रारूपकार हिमांशु यादव अनुपस्थित पाए गए.

अधिकारियों ने दी सफाई
कार्यालय में तैनात तीनों सहायक अभियंताओं को फोन करके बुलाने पर सहायक अभियंता सर्वजीत वर्मा उपस्थित हुए. उन्होंने बताया कि उनके पास सिंचाई खंड का भी चार्ज है. जिसके चलते वो वहां गये थे. जबकि उनके द्वारा अन्य 2 सहायक अभियंताओं के बारे में बताया गया कि सहायक अभियंता पीयूष कुमार गौड़ के पास एनटीपीसी टांडा का भी चार्ज है. जबकि सहायक अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा चतुर्थ खंड रौनाही तटबंध से संबंधित कार्य देखा जा रहा है. ये जानकारी दी गयी.

डीएम ने दिए स्पष्टीकरण के निर्देश
डीएम ने अनुपस्थित अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड शशिकांत प्रसाद सहित अनुपस्थित 9 अन्य कर्मचारियों का 10 फरवरी 2020 का वेतन रोकने का आदेश दिया. इसके अलावा तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को भी कहा गया. डीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को उपस्थिति समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details