उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गन्ना विकास मंत्री पहुंचे अयोध्या, बोले सरकार किसानों के साथ खड़ी है

अयोध्या पहुंचे गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने सूखे और बाढ़ से परेशान किसानों के लिए कहा कि सरकार किसानों की हर संभव मदद करेगी.

etv bharat
गन्ना विकास मंत्री

By

Published : Aug 26, 2022, 10:35 PM IST

अयोध्या: धर्म नगरी पहुंचे गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि भारतवर्ष की पहचान अयोध्या से है. भगवान राम से हमारे देश की पहचान है. उन्होंने कहा कि अयोध्या आए रामलला के दर्शन न करें और हनुमानगढ़ी का दर्शन न करें, तो अयोध्या आना ही व्यर्थ है. अयोध्या के विकास की चर्चा करते हुए मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि अयोध्या 5 साल में दुनिया का सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल, सबसे प्रसिद्ध शहर और सबसे विकसित स्थल बना है. सपा के प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग पर मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि सपा न जाने क्या-क्या घोषित करवाएगी, कुछ न कुछ तो करते ही रहते हैं ये उनका काम है. रमाकांत यादव से उमाकांत यादव से मिलेंगे. जन कल्याण के लिए उनके पास समय कहां है.

केन्द्र सरकार किसानों के साथ खड़ी है. जहां जरूरत होगी वहां घोषित होगा. सूखा और प्रदेश में बारिश कम होने पर मंत्री ने कहा कि यह प्रकृति की चीज है. जिलों में मुख्यमंत्री जी और हमारी कैबिनेट नजर बनाए हुए हैं. कहीं 40% कहीं 30% कहीं 50% वर्षा हुई है. यदि ऐसी स्थिति आएगी तो किसानों के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. सरकार किसान के लिए हर समय खड़ी रहती है.

गन्ना विकास मंत्री जानकारी देते हुए

यह भी पढ़ें:फिल्मी सितारों से सजी अयोध्या, रामलीला कार्यक्रम के लिए हुआ भूमि पूजन

अयोध्या पहुंचने पर भाजपाइयों ने सर्किट हाउस में मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता विधायक अमित सिंह चौहान जिलाध्यक्ष संजीव सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित व अभय सिंह मौजूद रहे. गन्ना विकास मंत्री अयोध्या के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में सीएचसी व कई जगहों के निरीक्षण कार्यक्रम में पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें:अयोध्या में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details