अयोध्याः भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा संसद सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या आ रहे हैं. अयोध्या आने का मुख्य कारण उनका जन्मदिन बताया जा रहा है. टेलीफोन से एक अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि 'मैं अपना जन्मदिन राम की नगरी अयोध्या में मनाना चाहता हूं'.
आज दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या आएंगे सुब्रमण्यम स्वामी, करेंगे रामलला के दर्शन - राज्य सभा संसद सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा संसद सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचेंगे. यहां वह अवध विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने जन्मदिन के अवसर पर हवन और पूजन करेंगे.
राज्य सभा संसद सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी.
इसे भी पढ़ें-औद्यानिक मिशन योजना: मण्डी परिसर में हुआ दो दिवसीय उद्यान मेला का आयोजन
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी का दो दिवसीय दौरा-
- 14 सितंबर को लगभग 12 बजे सुब्रमण्यम स्वामी अयोध्या पहुंचेंगे.
- 2 बजे जिले के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करेंगे.
- शाम 5 बजे अवध विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- देर शाम 7:30 बजे जिले के मानस भवन में रात्रि प्रवास करने के लिए पहुंचेंगे.
- 15 सितंबर को 7:15 बजे रामलला के दर्शन करने जाएंगे.
- जन्मदिन के मौके पर सुब्रमण्यम स्वामी जिले के कांची मठ में करीब 9:30 बजे हवन और पूजन करेंगे.
- 11:30 बजे विश्व हिंदू परिषद के कार सेवा पुरम में गोशाला का भ्रमण करेंगे.
- इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मानस भवन में उनका स्वागत समारोह रखा है.
- समारोह के बाद शाम को लगभग 4:00 बजे अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.