उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर आस्था का विषय है और जीत आस्था की होगी: सुब्रमण्यम स्वामी - सुप्रीम कोर्ट

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर कहा है कि फैसला राम मंदिर के पक्ष में ही आएगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर आस्था का विषय है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट करोड़ों लोगों की आस्था के पक्ष में फैसला सुनाएगा.

सुब्रमण्यम स्वामी

By

Published : Sep 14, 2019, 8:33 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 8:59 PM IST

अयोध्या: राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि मामला आस्था से जुड़ा है और सुप्रीम कोर्ट भी अब आस्था पर ही बात करेगा. बहुसंख्यक लोगों की जो आस्था है उसे कोई ठेस नहीं पहुंचा सकता. शिया वक्फ बोर्ड और उनसे जुड़े जो समुदाय हैं यह मामला उनका था सुन्नी वक्फ बोर्ड जबरदस्ती टांग अड़ा कर जमीन हमारी है ऐसा कहता आया है. अब तो सुप्रीम कोर्ट में भी सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मान लिया है कि वहां पूजा राम की होती है और सिर्फ जमीन उसकी है. ऐसे में आस्था के आधार पर फैसला हमारे पक्ष में ही आएगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोले सुब्रमण्यम स्वामी.

सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि यह फैसला नवंबर में आ जाएगा और फैसला राम मंदिर के पक्ष में आएगा. रामलला का वनवास अब खत्म हो गया है. हमारा मंदिर पूरा तैयार है, वहां भक्तों की विजय निश्चित है. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अगर जो सुनवाई अब तक हुई हैं उनके आधार पर बात करें तो भी सुन्नी वक्फ बोर्ड यह बात खुद मान रहा है कि वह जमीन सिर्फ उसकी है, जबकि वहां पर मंदिर है और वहां पूजा-अर्चना होती रहती है. ऐसे में बहुसंख्यक समुदाय की आस्था को ध्यान में रखते हुए फैसला हमारे ही हक में आना है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: CM योगी ने 1135 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण

उन्होंने कहा कि हमारा मकसद मुस्लिमों को परेशान करना नहीं है, बल्कि सिर्फ उन्हें सही और सच्चाई के रास्ते पर लाना है. मुस्लिम महिलाओं के लिए जो केंद्र सरकार ने किया वह काबिले तारीफ है. अब मुस्लिम महिलाएं हमारे साथ हैं और शिया समुदाय पहले से ही मानता है कि हमारे पूर्वज हिंदू थे. ऐसी स्थिति में एक समाज के छिट पुट कट्टर मुस्लिम समुदाय हैं जो अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. वह भी धीरे-धीरे भगवान राम के पास आएंगे क्योंकि मोक्ष यहीं से मिलेगा.

Last Updated : Sep 14, 2019, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details