अयोध्या: जनपद के डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबंधित एक कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहने के बावजूद पास हो गया. मामले में आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. हालांकि मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति जांच कराने की बात कह रहे हैं.
अनुपस्थित रहने के बावजूद पास हुआ विद्यार्थी
- मामला खंडासा थाना क्षेत्र में स्थित अवध विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज राम जानकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय का है.
- इस विद्यालय के BSC की परीक्षा का केंद्र श्री राम सिंह गुलेरिया महाविद्यालय को बनाया गया था.
- MSC फाइनल इयर के छात्र अवनीश कुमार मिश्रा की परीक्षा का सेंटर श्री राम सिंह गुलेरिया महाविद्यालय कुरावन में गया था.
- आरोप है कि एक परीक्षा में अनुपस्थित रहने के बावजूद भी मार्कशीट में विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हो गया.
- आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.