- अयोध्या:कैंट थाना क्षेत्र में सरयू नदी से एक छात्र का शव मिला है. छात्र लखनऊ के एक निजी विद्यालय का विद्यार्थी था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई है.
मृतक छात्र लखनऊ के रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का छात्र है. - पुलिस ने कहना है कि उसकी बेल्ट से इस बात की पुष्टि हुई है.
- इसके बाद रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य को इसकी सूचना दे दी गई है.
- शव की शिनाख्त करने के लिए 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जा रहा है, इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
- बताया जा रहा है शव बुरी स्थिति में है. मौत कुछ दिन पहले हुई थी.
अयोध्या: सरयू में मिला लखनऊ के निजी विद्यालय के छात्र का शव - लखनऊ के निजी विद्यालय के छात्र का शव
उत्तर प्रदेश के अयोध्या कैंट थाना क्षेत्र के सरयू नदी से एक छात्र का शव पड़ा मिला है. छात्र स्कूली ड्रेस में है और यह ड्रेस लखनऊ के नी लक्ष्मी बाई मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है.
छात्र का सरयू नदी में शव पड़ा मिला
अब तक मृतक छात्र के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखनऊ के प्रधानाचार्य को इसकी सूचना दे दी गई है. इस दौरान अगर शिनाख्त नहीं हो पाती है तो विधिक कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मृतक की शिनाख्त के साथ ही मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
अरविंद चौरसिया, सीओ सिटी