उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: विद्युत मजदूर संघ का विरोध, बकाया वेतन देने की मांग - अयोध्या समाचार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में विद्युत मजदूर संघ के कर्मचारी बकाया वेतन की मांग को लेकर पिछले 2 दिन से विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को संघ के पदाधिकारियों ने विद्युत कंपनी और विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

विद्युत मजदूर संघ का विरोध

By

Published : Oct 11, 2019, 11:09 PM IST

अयोध्या: जनपद में पिछले 2 दिन से विद्युत मजदूर संघ के कर्मचारी बकाया वेतन की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शन के दूसरे दिन शुक्रवार को संघ के पदाधिकारियों ने विद्युत कंपनी और विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. विरोध में शामिल कर्मचारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर विरोध जारी रखने की चेतावनी दी है.

बकाया वेतन की मांग को लेकर सरकार का विरोध

बकाया वेतन की मांग को लेकर विद्युत मजदूर संघ का विरोध

  • विद्युत विभाग में मैसेज प्राइमवन वर्क्स फोर्स की ओर से 4 वर्ष के अनुबंध पर श्रमिकों को नियुक्त किया गया था.
  • जिन्हें अब नियमित रूप से वेतन नहीं मिल पा रहा है.
  • इसके विरोध में श्रमिकों ने अपनी मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय अयोध्या में दो दिवसीय विरोध किया.
  • विरोध की दूसरे दिन प्राइम वन कंपनी के अधिकारी और विधि विभाग के कर्मचारियों के साथ मजदूर पंचायत के पदाधिकारियों की बैठक हुई.
  • बैठक के दौरान विद्युत मजदूर पंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद मिश्रा मौजूद रहे.

मांगों पर हो रहा विचार

  • विद्युत विभाग में कुल 1264 श्रमिकों की भर्ती की गई थी.
  • जिनमें से कुछ मजदूरों को वेतन दिया जा रहा है.
  • बड़ी संख्या में ऐसे मजदूर हैं जिन्हें कुछ दिन या फिर महीने का वेतन देकर इतिश्री कर ली गई है.
  • अधिकारियों ने उनकी मांगों पर विचार करने की बात कही है.
  • अधिकारियों ने जांच में सही पाए जाने पर वेतन भुगतान का आश्वासन दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details