उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महापौर बोले, कोई वसूली करने आए तो हमें बताएं - अयोध्या खबर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने नगर निगम क्षेत्र में अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. शंकरगढ़ बाजार में अवैध वसूली की शिकायत करने पहुंचे पटरी दुकानदारों से उन्होंने कहा कि शंकरगढ़ बाजार में पटरी दुकानदारों से कोई वसूली नहीं की जाती. अगर कोई वसूली करने पहुंचता है तो उसकी सूचना दें.

मेयर से मिलते दुकानदार
मेयर से मिलते दुकानदार

By

Published : Dec 8, 2020, 8:01 AM IST

अयोध्याः जिले के शंकरगढ़ बाजार के करीब 50 से अधिक पटरी दुकानदारों ने सोमवार को समाजसेवी बाबूराम यदुवंशी व लक्ष्मण वर्मा की अगुवाई में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय से मुलाकात की. पटरी दुकानदारों ने महापौर को बताया कि बाजार में बिना रसीद के कुछ लोग वसूली कर रहे हैं. इसके बाद महापौर ने मामले में सख्ती बरतने की बात कही. महापौर ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि प्रकरण में कार्रवाई की जाएगी. महापौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार व अनियमितता पर जीरो टालरेंस की नीति के तहत काम कर रही है.

किसी के भी साथ अन्याय नहीं
महापौर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है. किसी के भी साथ अन्याय किसी भी कीमत नहीं होने दिया जाएगा. नियम व कानून के विरुद्ध काम करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के इस कदम का पटरी व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया. महापौर ने दुबारा वसूली करने आने वाले को पकड़कर पुलिस को सौंपने व उन्हें इसकी सूचना देने की बात कही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ayodhya news

ABOUT THE AUTHOR

...view details