अयोध्या: धर्म नगरी के प्रतिष्ठित सनबीम स्कूल की छत से गिरकर हुई छात्रा की मौत के मामले में शहर के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. सोमवार की शाम शहर के नाका क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. इस कैंडल मार्च में आम शहर के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं, कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी के छात्र-छात्राएं भी शामिल रहे. कैंडल मार्च में मासूम बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग की गई. जिला प्रशासन को जानकारी देने के बावजूद कैंडल मार्च को रोकने पर पुलिस प्रशासन के बीच नोकझोंक भी हुई.
अयोध्या की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतरे लोग, बोले- दी जाए ऐसी सजा जो बने मिसाल - Candle march for justice girl student in Ayodhya
अयोध्या में 3 दिन पहले स्कूल की मंजिल से नीचे गिरने से मौत के मामले में हजारों लोगों ने कैंडिल मार्च निकाला. प्रदर्शन करने वाले लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
वहीं, इस घटना को लेकर शहर के लोगों में बेहद नाराजगी है. शहर के लोगों का कहना है कि अगर स्कूल में हमारे बच्चे सेफ नहीं है, तो हम उन्हें कैसे पढ़ने के लिए भेजें. कैंडल मार्च में शामिल एक महिला ने स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उनके बच्चे भी इस स्कूल में पढ़ते थे. उनके बच्चों के साथ भी अन्याय हो रहा था, इसलिए उन्होंने अपने बच्चों को स्कूल से निकाल लिया. महिला का कहना है कि जब भी इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की जाती थी तो वह सुनती नहीं थी. विद्यालय के प्रबंधक भी इस पूरी घटना में जिम्मेदार हैं. वह भी अभिभावकों की नहीं सुनते और उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं.