अयोध्या: पुलिस आपराधिक प्रवृति से जुड़े लोगों से अब जनता को जागरूक करेगी. इसके लिए आपराधिक इतिहास वाले लोगों की तस्वीर को उनके क्षेत्र में पोस्टर चस्पा किए जाएंगे. पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय सामाजिक बदनामी का डर दिखाकर अपराधियों के अपराध पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से लिया है.
अपराधियों की फोटो लगाई जाएगी
पुलिस अब उन अपराधियों पर शिकंजा कसेगा जो अपने जिले से बाहर छिपकर रह रहे हैं और टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में वांटेड हैं. ऐसे लोगों के आपराधिक इतिहास के साथ उनकी तस्वीर उनके गांव में चस्पा की जाएंगी. एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि समाज में बुराई के विरुद्ध लड़ रहे लोगों और अच्छे प्रवृति के लोगों का मनोबल इससे बढ़ेगा.
'सामाजिक सहभागिता होगी सुनिश्चित'
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि इससे अपराध पर नियंत्रण के लिए सामाजिक सहभागिता भी सुनिश्चित होगी. इसके साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को छिपाने में जुटे उनके परिजनों पर भी सामाजिक दबाव बढ़ेगा. अपराधियों की अंतरात्मा को झकझोरने के लिये अब सभी टॉप टेन अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों व जिलाबदर जैसे अपराधियों का पूरा ब्यौरा उनकी फोटो के साथ-साथ अब उनके गांव, मोहल्लों और घरों में भी चस्पा कराया जाएगा.
एसएसपी दीपक कुमार ने पूर्व में रहे एसएसपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम पुराने ख्यालात के पुलिस अधिकारी हैं. हम इतने अच्छे नहीं, वे बहुत अच्छे टेक्नोसेवी थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या दीपक कुमार ने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग पर वह विशेष ध्यान दे रहे हैं. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.