उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसएसपी ने किया 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण - अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग

अयोध्या के डीआईजी/एसएसपी ने 14 कोसी परिक्रमा मार्ग व मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं,सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के साथ कोविड-19 से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

एसएसपी ने किया 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण.
एसएसपी ने किया 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण.

By

Published : Nov 23, 2020, 11:05 PM IST

अयोध्या: डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने 14 कोसी परिक्रमा मार्ग व मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं,सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के साथ कोविड-19 से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पुलिस की ओर से 13 जगहों पर बैरियर लगा सील जिले में आने वाले हर मार्ग पर वाहनो की संघन तलाशी की जा रही है.

धर्मशाला, होटलो, सराय, मंदिरों में रूकने वाले हर व्यक्ति की निगरानी की जा रही हैं. बिना आईडी के कोई भी होटल व धर्मशाला अपने यहां यात्री को नहीं ठहरा सकता. वहीं पूरे परिक्रमा मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. परिक्रमा में कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए जारी दिशा-निर्देश को श्रद्धालुओं से उसका पालन कराया जा रहा हैं. परिक्रमा मार्ग पर कोविड 19 हेल्प डेस्क भी बनाया है. जगह-जगह कोविड-19 से लोगों को बचने के उपाय बताए जा रहे हैं. थर्मल स्कैनर की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें श्रद्धालुओं की स्कैनिंग की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details