उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में छह जुलाई से लागू होगा 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' नियम - ayodhya news

अयोध्या में छह जुलाई से 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' नियम लागू होने जा रहा है. इसके लिए एसएसपी आशीष तिवारी ने पेट्रोल पंप के मालिकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब पेट्रोल पंप पर पुलिसकर्मी तैनात रहेगें, जो हेलमेट न रहने पर चालान करेंगे.

एसएसपी ने पेट्रोल पंप मालिकों के साथ की बैठक.

By

Published : Jul 4, 2019, 9:12 AM IST

अयोध्या:जिले में अब बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा. एसएसपी आशीष तिवारी ने पेट्रोल संघ के पदाधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की. दरअसल, जिले में बढ़ती लूट और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने लिए यह बैठक की गई. बैठक में लूट की घटनाओं से बचने के लिए टिप्स दिए गए. साथ ही अब पेट्रोल पंप पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा, जो बिना हेलमेट वालों का चालान करेंगे.

एसएसपी ने पेट्रोल पंप मालिकों के साथ की बैठक.

क्या है मामला
⦁ एसएसपी आशीष तिवारी ने पेट्रोल पंप के मालिकों के साथ अयोध्या में बैठक की.
⦁ इस बैठक में बिना हेलमेट पहने लोगों को पेट्रोल न दिए जाने पर जोर दिया गया.
⦁ जिले में लूट और सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए इस नियम को लागू किया जा रहा है.
⦁ पेट्रोल पंपों पर अब पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे, जो बिना हेलमेट वालों का चालान करेंगे.
⦁ अयोध्या में छह जुलाई से लागू हो जाएगा 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' नियम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details