अयोध्या: लॉकडाउन का समय बढ़ने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. शनिवार को एसएसपी आशीष तिवारी ने शहर में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पैदल रूट मार्च कर लोगों को लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी.
चौक घंटाघर और आस-पास के क्षेत्रों में शनिवार शाम को पुलिस ने रूट मार्च किया. रूट मार्च के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि आमजन की सुविधाओं को लेकर प्रशासन गंभीर है. आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी पर जोर दिया जा रहा है. लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.