अयोध्या: बेहद सुरक्षित माने जाने वाला श्रीराम जन्मभूमि परिसर भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से अछूता नहीं रहा है. श्रीराम जन्मभूमि में कोविड-19 संक्रमण के 3 मामले सामने आ चुके हैं. परिसर में तैनात दो सुरक्षाकर्मी जवान कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के सहयोगी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों पर भी कोरोना संक्रमण का साया है. ऐसे में 18 जुलाई को होने वाली ट्रस्ट की बैठक टाली जा सकती है.
राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक पर लग सकता है ग्रहण
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के सहयोगी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. उन्हें राम जन्मभूमि में चल रहे कार्यों की देख-रेख की जिम्मेदारी मिली है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में तैनात पीएसी के जवानों के बाद अब ट्रस्ट से जुड़े हुए लोगों पर भी कोरोना का साया है. 18 जुलाई को अयोध्या में होने वाली ट्रस्ट की बैठक भी टाली जा सकता है. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को प्रशासन क्वारंटाइन करवा रहा है.
रामनगरी में लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है. बुधवार को कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना के 214 एक्टिव केस हैं. जनपद में बुधवार को कोरोना से दूसरी मौत हुई है. श्री राम जन्मभूमि परिसर में कोरोना संक्रमण का ये तीसरा मामला सामने आया है.
बुधवार को कोरोना संक्रमण से एक महिला की मौत हो गई. महिला कोतवाली नगर क्षेत्र की निवासी थी. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसे लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल स्थित कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती किया गया था. जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई.