उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय का सहयोगी कोरोना पॉजिटिव - trust secretary general ally of corona positive

कोरोना संकट से देश भर में खौफ का माहौल है. यूपी के अयोध्या में भी कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय के सहयोगी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे 18 जुलाई को होने वाली ट्रस्ट की बैठक को टाला जा सकता है.

ayodhya news
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र.

By

Published : Jul 16, 2020, 4:51 AM IST

अयोध्या: बेहद सुरक्षित माने जाने वाला श्रीराम जन्मभूमि परिसर भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से अछूता नहीं रहा है. श्रीराम जन्मभूमि में कोविड-19 संक्रमण के 3 मामले सामने आ चुके हैं. परिसर में तैनात दो सुरक्षाकर्मी जवान कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के सहयोगी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों पर भी कोरोना संक्रमण का साया है. ऐसे में 18 जुलाई को होने वाली ट्रस्ट की बैठक टाली जा सकती है.

राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक पर लग सकता है ग्रहण
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के सहयोगी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. उन्हें राम जन्मभूमि में चल रहे कार्यों की देख-रेख की जिम्मेदारी मिली है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में तैनात पीएसी के जवानों के बाद अब ट्रस्ट से जुड़े हुए लोगों पर भी कोरोना का साया है. 18 जुलाई को अयोध्या में होने वाली ट्रस्ट की बैठक भी टाली जा सकता है. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को प्रशासन क्वारंटाइन करवा रहा है.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र.

रामनगरी में लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है. बुधवार को कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना के 214 एक्टिव केस हैं. जनपद में बुधवार को कोरोना से दूसरी मौत हुई है. श्री राम जन्मभूमि परिसर में कोरोना संक्रमण का ये तीसरा मामला सामने आया है.

बुधवार को कोरोना संक्रमण से एक महिला की मौत हो गई. महिला कोतवाली नगर क्षेत्र की निवासी थी. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसे लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल स्थित कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती किया गया था. जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई.

जनपद में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना ने शहर में भी अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. एक-एक करके नगर क्षेत्र में कई इलाके सील किए गए हैं. शहर के बेगमगंज मकबरा, गद्दोपुर, जेबीपुरम, सलारपुर सहादतगंज, रिकाबगंज रिकाबगंज बल्ला हाता, पुरानी सब्जी मंडी फतेहगंज, मुगलपुरा में नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

श्रीराम जन्मभूमि परिसर में मिले 3 कोरोना पाॅजिटिव
कोरोना संक्रमण से राम जन्मभूमि भी सुरक्षित नहीं रहा है. रामजन्मभूमि परिसर में ड्यूटी कर रहे पीएसी के 2 जवान भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. बुधवार को कोरोना संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया. वहीं देर शाम आई जांच रिपोर्ट में राम जन्मभूमि परिसर में कोरोना संक्रमण का तीसरा मामला सामने आया, जिसमें राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का सहयोगी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए.

यश पेपर मिल बनी हॉटस्पॉट
कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले यश पेपर मिल से आ रहे हैं. यहां अब तक 60 से अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रशासन ने मिल को सील कर दिया है. बुधवार को यस पेपर मिल से जुड़े कोरोना के 4 और नए मामले सामने आए.

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ा खतरा
अयोध्या जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. जनपद के पूरे ब्लॉक में हैरिंग्टनगंज के भीखा पांडेय का पुरवा, तारुन ब्लॉक के शिवरामपुर, जाधवपुर, बरवा, बीकापुर ब्लॉक के भरहुखाता, निजामतउल, दुबौली, मवई ब्लॉक के असरफपुर गंगरैला और नेवरा पूरे कामगार में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details