अयोध्या: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को विजयदशमी पर सरयू तट के किनारे स्पोर्ट एडवेंचर का उद्घाटन किया. सरयू नदी के किनारे पर्यटन और पर्यटकों को जोड़ने के लिए वाटर स्पोर्ट एडवेंचर की गतिविधि शुरू की गई है. जिसमें लोगों को स्पीड बोट के जरिए सरयू नदी की लहरों से खेलने का मजा मिलेगा. इस योजना को लेकर पर्यटन नगरी गोवा से 10 सदस्य दल एक सप्ताह पहले से ही अयोध्या में कैंप किए हुए हैं. जेट स्पीड बोट का ट्रायल हो चुका था. जिसके बाद विजयदशमी के पर्व के मौके पर आम पर्यटकों और नागरिकों के लिए इस सेवा को शुरू कर दिया गया है. इस मौके पर मणिरामदास छावनी के महंत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, मंडलायुक्त गौरव दयाल,जिला अधिकारी नीतीश कुमार और सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता मौजूद रहे.
विजयादशमी पर पर्यटकों को मिला तोहफा, रामनगरी में भी ले सकेंगे गोवा जैसे स्पीड बोट का आनंद - speed boat run in ramnagari
विजयादशमी के मौके (festival of Vijayadashami) पर अयोध्या में स्पीड जेट बोट (speed jet boat in ayodhya) सेवा शुरू की गई. गोवा की तरह रामनगरी में भी अब स्पीड बोट दौड़ेगी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 24, 2023, 4:50 PM IST
इसे भी पढ़े-गोवा से अयोध्या पहुंची सुपर स्पीड बोट, 24 अक्टूबर से पर्यटक इसका मजा ले सकेंगे
गोवा की तरह अयोध्या में स्पीड जेट बोट: धर्म नगरी आने वाले पर्यटक 500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पानी में चलने वाली स्पीड जेट बाइक और 400 प्रति व्यक्ति स्टीमर बोट का किराया देकर सरयू नदी की लहरों में तेज रफ्तार का मजा ले सकते हैं. मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या में पर्यटकों की संख्या जिस प्रकार से बढ़ रही है, उसे देखते हुए इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. अयोध्या एक आध्यात्मिक नगरी के साथ पर्यटन नगरी के रूप में विकसित हो, इसके लिए प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं के तहत आज स्पीड जेट बोट का उद्घाटन किया गया है. जिसका लाभ अयोध्या आने वाले यात्रियों, पर्यटकों और आम नागरिकों को मिलेगा.
यह भी पढ़े-Deepotsav Program : सिर्फ राम की पैड़ी ही नहीं गुप्तार घाट से संत तुलसीदास घाट तक जलाए जाएंगे दीप