उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में रामभक्तों के लिए खास पार्किंग, एक साथ पार्क हो सकेंगी 282 कारें और सैकड़ों बाइक

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी के साथ आने वाले लाखों भक्तों की सुविधाओं का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है. इसी के तहत पार्किंग व्यवस्था (Ayodhya Ramdevotee parking system) को भी चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है.

अयोध्या
अयोध्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 8:27 PM IST

अयोध्या :रामनगरी में आने वाले भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कलेक्ट्रेट के पास मल्टीलेवल पार्किंग जोन का निर्माण कराया जा रहा है. सोमवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने निर्माणाधीन पार्किंग का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ काम को पूरा करने के निर्देश दिए. पार्किंग का 85 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है. यहां 282 कार और सैकड़ों बाइक एक साथ खड़ी हो सकेंगी. जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थल पर टॉयलेट, सीढ़ियों के पास रेलिंग और पानी को बाहर निकलने के लिए आवश्यक निकास बनाने के निर्देश दिए.

रामनगरी में पार्किंग के लिए लोगों को नहीं होगी परेशानी.
भक्तों के लिए पार्किंग सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है.

मल्टीलेवल पार्किंग में होगी बैठने की समुचित व्यवस्था :जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग पर बैठने के लिए कुर्सी, डिजाइन के अनुसार टाइल्स, साफ-सफाई आदि की बेहतर व्यवस्था की जाए. यह पार्किंग स्थल बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान पर है. इसमें सरकारी विभागों के साथ-साथ अधिवक्तागणों, विशिष्ट व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग हो सकेगी. आम लोगों के लिए भी इससे काफी सुविधा मिलेगी. इसको बेहतर ढंग से बनाने के लिए अभियन्ता एवं कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए. मौके पर कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि/अभियंता गण उपस्थित रहे.

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के पास निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया.
डीएम ने जिम्मेदारों को कई निर्देश भी दिए.

पार्किंग को लेकर कई बार हो चुकी है मारपीट :बता दें कि अयोध्या शहर में स्थित कचहरी के पास पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है. कचहरी आने वाले अधिवक्ता और वादकारी सड़क के किनारे अपने दो पहिया, चार पहिया वाहन खड़े करते हैं. इसके कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है. पार्किंग को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है. अधिवक्ता सड़क जाम करने के साथ प्रदर्शन भी कर चुके हैं. इसके दृष्टिगत यह पार्किंग शहर के आम लोगों के लिए और अधिवक्ता, अधिकारियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी.

यह भी पढ़ें :प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू बोले- अयोध्या में कई जगहों पर होगी पार्किंग, शहर में केवल ई-रिक्शा चलेंगे

महोत्सव में अभिनेता और संतों के साथ ही मंदिर बनाने वाले मजदूर भी होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details