उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अध्योध्या में राम भक्तों की सुविधा के लिए बनाया जा रहा विशेष कॉरिडोर, सड़कों के होंगे ये नाम - construction of roads in ayodhya

अयोध्या में रामनगरी तक जाने वाली सड़कों का निर्माण तेजी (construction of roads in Ayodhya )से किया जा रहा है. भक्तों के लिए विशेष कॉरिडोर बनाया जा रहा है.

etv bharat
विशेष कॉरिडोर

By

Published : Aug 31, 2022, 7:47 PM IST

अयोध्या: धर्म नगरी (Shri Ram Temple in Ayodhya) अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Construction of Shri Ram Mandir) का निर्माण तेजी से चल रहा है. वहीं, काशी की तर्ज पर रामलला की नगरी की सड़कों को संवारने का काम (construction of roads in ayodhya) तेजी से चल रहा है. रामलला के भक्तों को दर्शन की सुविधा सुलभ कराने के लिए विशेष कॉरिडोर बनाया जा रहा है.

यात्री सुविधाओं से लैस यह मार्ग राम भक्तों की डगर को आसान करेगा. वहीं, भगवान राम लला की नगरी की प्रमुख सड़क सहादतगंज से नयाघाट को "राम पथ" का नाम दिया गया है. सुग्रीव किला से भगवान रामलला के परिसर तक जाने वाली सड़क को "जन्म भूमि मार्ग" से जाना जाएगा. वहीं, हनुमानगढ़ी से कनक भवन और राममंदिर को जोड़ने वाले मार्ग का नाम "भक्ति मार्ग" होगा.

यह भी पढ़ें:अयोध्या में पौराणिकता के अनुसार संवारे जाएंगे ये धार्मिक स्थल, कुछ ऐसा होगा स्वरूप


खास बात यह है कि अयोध्या में प्रदूषण की समस्या को रोकने के लिए राम नगरी में ईंधन से चलने वाले वाहन अब नहीं प्रवेश कर पाएंगे तथा इलेक्ट्रिक वाहनों को ही प्राथमिकता दी जाएगी. राम नगरी के बाहर बनाए जाने वाले गेट पर ईंधन से चलने वाले वाहनों को रोक दिया जाएगा. राम नगरी के प्रमुख मार्गों पर रामायण कालीन चित्रों का भी प्रदर्शन किया जाएगा. अयोध्या को जोड़ने वाले सभी मार्गों को सुदृढ़ किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:सरयू नदी के किनारे मांसाहारी भोजन बना रहे लोगों का वीडियो वायरल, संतों में आक्रोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details