अयोध्या: भाजपा के फायर ब्रांड नेता और राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान राम मंदिर निर्माण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सब कुछ बेहतर है. समय भी अनुकूल है. कोर्ट ने फैसला दिया है. अब मंदिर निर्माण में देरी नहीं होनी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात ठीक नहीं हैं.
'मंदिर निर्माण में नहीं करनी चाहिए देरी'
राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में देरी नहीं करनी चाहिए. किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. अब राम जन्मभूमि परिसर में लोहे की बैरिकेडिंग हटाने की जरूरत है. अब भगवान श्रीराम की मर्जी पर सब छोड़ देना चाहिए. सुरक्षा भी वे खुद ही कर लेंगे. उन्हें अब लोहे के जंजाल से बाहर कर देना चाहिए.
'रामलला को टेंट से करें बाहर'
विनय कटियार ने कहा कि रामलला को टेंट से शीघ्र हटाकर ऐसी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए, जहां कम से कम 4 से 5 साल उन्हें रखा जा सके, क्योंकि भव्य मंदिर निर्माण में समय तो लगेगा ही. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि परिसर की 68 एकड़ जमीन का समतलीकरण पहले ही हो चुका है. हमने जब आंदोलन किया, उस वक़्त ही ज्यादातर काम पूरा किया जा चुका है.