उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: ईटीवी भारत से बोले विनय कटियार, 'जल्द हो मंदिर का निर्माण, अगला लक्ष्य काशी-मथुरा'

राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में अब ज्यादा देर नहीं करना चाहिए. जल्द ही भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा अगला लक्ष्य मथुरा और काशी है.

etv bharat
विनय कटियार ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

By

Published : Feb 28, 2020, 7:33 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:32 PM IST

अयोध्या: भाजपा के फायर ब्रांड नेता और राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान राम मंदिर निर्माण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सब कुछ बेहतर है. समय भी अनुकूल है. कोर्ट ने फैसला दिया है. अब मंदिर निर्माण में देरी नहीं होनी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात ठीक नहीं हैं.

राज्यसभा सांसद से बातचीत करते संवाददाता.

'मंदिर निर्माण में नहीं करनी चाहिए देरी'

राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में देरी नहीं करनी चाहिए. किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. अब राम जन्मभूमि परिसर में लोहे की बैरिकेडिंग हटाने की जरूरत है. अब भगवान श्रीराम की मर्जी पर सब छोड़ देना चाहिए. सुरक्षा भी वे खुद ही कर लेंगे. उन्हें अब लोहे के जंजाल से बाहर कर देना चाहिए.

'रामलला को टेंट से करें बाहर'
विनय कटियार ने कहा कि रामलला को टेंट से शीघ्र हटाकर ऐसी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए, जहां कम से कम 4 से 5 साल उन्हें रखा जा सके, क्योंकि भव्य मंदिर निर्माण में समय तो लगेगा ही. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि परिसर की 68 एकड़ जमीन का समतलीकरण पहले ही हो चुका है. हमने जब आंदोलन किया, उस वक़्त ही ज्यादातर काम पूरा किया जा चुका है.

'भव्य और दिव्य बनेगा मंदिर'
राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम लोगों को जल्द से जल्द मंदिर निर्माण कराना चाहिए. अब बैठकों और तारीख में समय खराब करने का कोई मतलब नहीं है. मंदिर भव्य और दिव्य होगा.

'मथुरा और काशी अगला लक्ष्य'
ट्रस्ट में खुद के बारे में जगह देने के बारे में पूछे गए सवाल पर विनय कटियार ने कहा कि अभी तो राम मंदिर बनेगा. फिर हम आगे बढ़ेंगे. अभी हम मथुरा जाएंगे, काशी जाएंगे. हमारा काम आंदोलन करना है, जिनको निर्माण करना है, वह निर्माण करेंगे. हम बाधा हटाने का काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि हमने तीन स्थानों की मांग की थी- अयोध्या, मथुरा और काशी. अयोध्या में तो राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. मथुरा में भी ज्यादा संकट नहीं है. बाकी काशी में संकट है, देखेंगे.

ये भी पढ़ें:संतों ने दिग्विजय सिंह को दी सलाह, मेंटल अस्पताल में कराएं इलाज

Last Updated : Feb 28, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details