अयोध्या: भाजपा की योगी सरकार को बढ़ते क्राइम पर समाजवादी पार्टी ने जमकर निशाना साधा. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ में विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गए, जिसके बाद अयोध्या में भी इसका असर देखने को मिला. सपाइयों ने सिविल लाइन गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. सपा के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडेय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अपराध के आंकड़े बता रहे हैं कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.
उन्नाव रेप कांड को लेकर सपाइयों ने कई जिलों में किया धरना प्रदर्शन, 12 गिरफ्तार - sp workers protest in unnao rape case
उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद पूरे देश में विरोध देखने को मिल रहा है. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सपा नेताओं का कहना है कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.
चित्रकूट: उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के मामले में सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. सपाइयों ने पीड़िता के परिजनों को सरकार द्वारा 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की बात कही. परिजनों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ दोषियों को फांसी की सजा की मांग की. उन्नाव रेप पीड़िता की मौत मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आवाहन पर पूरे प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया.
मथुरा: जिले में समाजवादी पार्टी के आवाहन पर सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के गेट पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने 12 सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लोक मणिकांत जादौन ने कहा प्रदेश में योगी सरकार बहन बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है. दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जला दिया जाता है, जिसके चलते आज समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रही है.