उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण पर सपा ने लगाया अड़ंगा !

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट विस्तारीकरण की योजना पर अब संकट गहराता जा रहा है. क्योंकि धर्मपुर के किसानों ने उचित मुआवजा न मिलने को लेकर अपनी जमीनों को देने से इनकार कर दिया है. किसानों की इस पीड़ा को लेकर सपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

By

Published : Oct 11, 2020, 10:14 AM IST

etv bharat
सपा कार्यकर्ता.

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की महत्वकांक्षी योजना अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण में लगातार रुकावटें आ रही हैं. अभी तक जहां एयरपोर्ट निर्माण के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन में मुआवजे को लेकर धर्मपुर गांव के काश्तकार आखरी दम तक अपनी जमीन न देने और हर लड़ाई लड़ने की चेतावनी योगी सरकार को दे चुके हैं. वहीं अब समाजवादी पार्टी ने इस मामले को डॉ. राम मनोहर लोहिया और सपा सरकार की उपलब्धियों से जोड़ते हुए योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. सपाइयों ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय और सपा सरकार द्वारा बनवाए गए मेडिकल कॉलेज के विकास को रोकने के लिए यह एयरपोर्ट शहर के करीब बनवाया जा रहा है.

सपा के पूर्व वन राज्यमंत्री ने लगाया आरोप
जिले में शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर मीडिया से मुखातिब सपा सरकार में वन राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडे ने साल 2014 में एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा बनाई गई रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अगर शहर से सटी हुई जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण होता है, तो एयरपोर्ट से सटे डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय और सपा सरकार में बनवाए गए मेडिकल कॉलेज के भवन का भविष्य में विकास नहीं हो पाएगा. कहीं न कहीं सपा सरकार की उपलब्धियों को दबाने के लिए जानबूझकर शहर से सटी जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है.जबकि लखनऊ-गोरखपुर वाराणसी शहर में आबादी से काफी दूर एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है. लेकिन अयोध्या में बिल्कुल शहरी आबादी से सटी जमीन पर एयरपोर्ट बनवाया जा रहा है, जो अनुचित है. एयरपोर्ट को शहर की आबादी से कम से कम 20 से 25 किलोमीटर दूर बनवाया जाना चाहिए.

किसानों ने जमीन देने से किया मना
आपको बता दें कि अयोध्या के गंजा ग्राम से सटी जमीन पर पहले से मौजूद एयरपोर्ट का विस्तारीकरण करने की योजना है. इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने योजना तय कर ली है. एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए पास के ही नंदापुर, जनौरा और धर्मपुर गांव की जमीनें अधिग्रहित की जा रही हैं. लेकिन धर्मपुर गांव के किसानों ने कम मुआवजा मिलने को लेकर अपनी जमीनें देने से मना कर दिया है. इसे लेकर लगातार विवाद ठना हुआ है. जिसकी वजह से एयरपोर्ट निर्माण के रास्ते में मुश्किलें आ रही हैं. वहीं अब समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे को अपनी सियासत से जोड़कर एक नया रंग दे दिया है. ऐसे में योगी सरकार कि यह महत्वकांक्षी योजना अपने रनवे पर कैसे उतरेगी यह बड़ा सवाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details