उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर-मस्जिद मुद्दा हुआ खत्म, अब रामनगरी में जातीय समीकरण साधने में जुटी सपा-भाजपा

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) चुनाव की तैयारी को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल 3 सितंबर को रामनगरी पहुंच रहे हैं. वहीं, 17 सितंबर को सीएम योगी भी अयोध्या में होने वाली पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्य समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे.

सपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम की जानकारी देते पवन पांडेय.
सपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम की जानकारी देते पवन पांडेय.

By

Published : Sep 2, 2021, 7:58 PM IST

अयोध्याःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए सियासी दलों ने नए-नए फार्मूले अपनाने शुरू कर दिये हैं. कभी मंदिर मस्जिद के नाम पर सूबे की सियासत की धुरी रहने वाली अयोध्या से अब ये मुद्दा हमेशा के लिए खत्म हो चुका है. ऐसे में अब सियासी दलों ने भी चुनावी समर के लिए नई सियासी जमीन तलाशनी शुरू कर दी है. पिछड़े वर्ग को वोटों को सहेजने के लिए मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के साथ भाजपा ने रामनगरी में चुनावी शतरंज में अपने मोहरें बिछाने शुरू कर दिए है. 3 सितम्बर को जहां सपा प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल खेत खलिहान बचाओ यात्रा लेकर कुर्मी बाहुल्य इलाकों का दौरा करेंगे. वहीं, भाजपा 17 और 18 सितम्बर को पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्य समिति की बैठक के जरिये पिछड़े वर्ग के मतदाताओं पर पकड़ मजबूत करेगी. इस बैठक में खुद सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सुनील बंसल शामिल होंगे.

पवन पांडे, सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री.

आठ स्थानों पर नरेश उत्तम का होगा स्वागत
सपा सरकार में मंत्री पवन पांडे ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का 8 जगहों पर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके अलावा इन्हीं स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित हैं. उन्होंने बताया कि 3 सितंबर को स्वागत एवं सभा अकवारा चौराहा समय 11:30 बजे, स्वागत बिल्हार घाट 12:00 बजे, स्वागत रसूलाबाद 12:20 पर, स्वागत एवं सभा सरदार वल्लभभाई इंटर कॉलेज करनाईपुर 12:40 बजे, केसरूवा चौराहा 1.30 बजे, पिपरी चौराहा 2:00 बजे, मसौधा शुगर मिल के सामने 2.15 बजे, मुमताज नगर 2:30 बजे, स्वागत एवं सभा पटेल मैरिज लॉन 02.45 बजे, स्वागत एवं सभा युवजन सभा पूर्व जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप द्वारा अलीगंज मे समापन किया जाएगा. पवन पांडे ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है देश-प्रदेश में महंगाई बढ़ती ही जा रही है. 2022 में अब जनता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएगी. इस यात्रा की खास बात यह है कि नरेश उत्तम पटेल जहां पहुंच रहे हैं, वहां कुर्मी बिरादरी की आबादी ज्यादा है. माना जा रहा है कि कुर्मी बिरादरी के मतों को अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए यह पूरा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए जिले की सपा इकाई ने पूरी ताकत झोंक दी है.

अयोध्या में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक.

इसे भी पढ़ें-सबसे पहले उम्मीदवार घोषित कर फ्रंट पर बैटिंग करने की कोशिश में जुटी बसपा



अयोध्या आने वाले नेताओं को भगवान सद्बुद्धि देः भाजपा
भाजपा पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप और प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि सभी पार्टियां भाजपा की नकल कर रही हैं. भाजपा के आदर्शों पर लोग चल रहे हैं तो इसमें हम क्या कर सकते हैं. भाजपा संस्कारों और शिष्टाचार वाली पार्टी है. मुलायम सिंह यादव के बीमार होने पर सीएम योगी ने उनके घर जाकर कुशलक्षेम पूछा था. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर कांग्रेस व सपा ने संवेदना व्यक्त करने से दूरी बना ली. नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जो लोग विधानसभा चुनाव को लेकर अयोध्या आ रहे हैं भगवान उनको सद्बुद्धि दे. प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है अबकी बार 350 पार. प्रदेश की जनता जानती है कौन राम का नाम लेता है और कौन राम के नाम पर गोली चलवाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details