सपा नेता पवन पांडे ने दी जानकारी अयोध्या: हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास द्वारा सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी के मामले में समाजवादी पार्टी के नेताओं में आक्रोश व्याप्त है. सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एसपी सिटी मधुबन सिंह को ज्ञापन देकर राजू दास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पार्टी जिला अध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी है.
बता दें कि सोमवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद पर जूता फेंका गया था. इसके बाद पुजारी राजू दास ने बयान दिया था कि जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया है. उसी तरह से अखिलेश यादव पर भी जूते पड़ेंगे. राजू दास के इस बयान का जिले के सपा कार्यकर्ता और नेता विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही राजूदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता, पुजारी राजू दास ने कहा-अगला नंबर अखिलेश यादव का
इसे भी पढ़े-अभ्युदय कोचिंग से प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना हमारा उद्देश्य : असीम अरुण
पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने कहा कि अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में राजू दास पर मुकदमा दर्ज किया जाए. पवन पांडे ने कहा कि राजू दास गंभीर बीमारी से ग्रसित है. इसलिए, उन्हें हनुमानगढ़ी में जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए नहीं तो और लोगों को भी संक्रमण हो सकता है. ज्ञापन देने वालों में सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, अनूप सिंह, हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव समेत अन्य नेता मौजूद थे.
यह भी पढ़े-दो लोगों की मौत के बाद जागे जिम्मेदार, आवारा पशुओं को गोशालाओं में पहुंचाने के दिए निर्देश