अयोध्या :रविवार की शाम अयोध्या शहर के एक रिसॉर्ट में समाजवादी पार्टी का साथी समागम कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे सहित तमाम सपा नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान सपा नेता लालजी वर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा.
सीएम योगी के अयोध्या विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीएम योगी से एक-एक बच्चा नाराज है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे वह हार जाएंगे. सीएम योगी के आस-पास की सीटों पर भी बीजेपी को पराजय का सामना करना होगा.
पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने कहा कि यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सपा पूरी तरह तैयार है. बीजेपी की सरकार जनता के साथ अन्याय कर रही है. किसानों का धान क्रय केंद्रों पर खरीदा नहीं जा रहा है. नौजवानों में बेरोजगारी बड़े पैमाने पर बढ़ रही है, महंगाई आसमान छू रही है.