उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष पहुंचे अयोध्या, कहा- यूपी में जंगलराज - अयोध्या समाचार

सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल अयोध्या पहंचे. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में पूरी तरह से जंगलराज है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम राम और परशुराम सभी को प्रणाम करते हैं.

सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. राजपाल.
सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. राजपाल.

By

Published : Sep 1, 2020, 6:26 AM IST

अयोध्या: समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल सोमवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष ने मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. इसलिए मैं उत्तर प्रदेश के दौरे पर निकला हूं. मैंने अपने दौरे की शुरुआत अयोध्या की पावन भूमि से की है. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. डॉ. राजपाल ने कहा कि यूपी में पूरी तरह से जंगलराज है. डकैती, हत्या और बलात्कार की बाढ़ आ गई है. दलित और बैकवर्ड के साथ अन्याय हो रहा है.

मीडिया से बात करते सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. राजपाल.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस विशेष जाति को लेकर सरकार बनाई थी, उनके साथ भी अन्याय हो रहा है. 2022 में समाजवादी पार्टी सभी जातियों को एक साथ लेकर विधानसभा चुनाव में उतरेगी और भाजपा की जमानत जब्त कराएगी. पिछड़ा वर्ग के सभी लोग एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को समर्थन देंगे.

डॉ. राजपाल ने कहा कि वह भगवान विष्णु के सभी अवतारों को मानते हैं. रामकृष्ण और परशुराम सभी को प्रणाम करते हैं. उन्होंने भगवान राम की पावन धरती से विधानसभा चुनाव 2022 में सभी पिछड़ा वर्ग के लोगों को एकजुट करने के अभियान की शुरुआत की.

विधान परिषद सदस्य डॉ. राजपाल कश्यप समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे. उन्होंने राम की पावन धरती से विधानसभा चुनाव को लेकर अयोध्या से भ्रमण की शुरुआत करने की बात कही. मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि वह भगवान राम को प्रणाम करते हैं, यही नहीं वह भगवान विष्णु के सभी अवतार श्री कृष्ण हो या फिर परशुराम हो सभी को प्रणाम करते हैं.

बता दें कि 2 सप्ताह पूर्व समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे लोटन राम निषाद अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भगवान राम पर विवादित बयान दिया था. चौधरी लौटन राम निषाद ने भगवान राम को काल्पनिक बताया था. वहीं सोमवार को श्रीराम की धरती पर पहुंचकर नवनियुक्त समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप ने भगवान श्रीराम को प्रणाम किया. विधानसभा की चुनाव की तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार को हटाने के लिए दलित बैकवर्ड और सवर्णों ने 2022 में समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की ठान ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details