अयोध्या:देश में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव पर समाजवादी पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. शनिवार को सपा के पूर्व मंत्री व अयोध्या के पूर्व विधायक तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडेय ने कहा कि पहले बच्चों की कलम-किताबों, दूध-दही व कफन पर से जीएसटी हटाइए तब आप असली देशभक्त कहे जाएंगे. अगर आप आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक रूप से देश को गुलाम बनना चाहते हैं तो आपको यह अमृत महोत्सव मनाना शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि जब देश की जनता गरीबी और महंगाई की मार से लाचार है ऐसे में वह आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को खुले मन से कैसे मनाएगी?
इसके अलावा बेरोजगारी और महंगाई पर काले कपड़े पहनकर कांग्रेस के विरोध पर पवन पांडेय ने कहा कि जब भाजपा सरकार में नहीं थी तो सब्जी की माला पहनकर भाजपा प्रदर्शन करती थी. किसी दल ने काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन किया है, विरोध किया है जब आपके पास उसका जवाब नहीं होता है तब आप उसको धर्म का रंग दे देते है. पवन पांडेय ने कहा कि भाजपा किसी मुद्दे पर जवाब नहीं दे पाती है.