आयोध्या: समाजवादी पार्टी ने अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा (276) क्षेत्र के रामनगर बूथ पर सपा कार्यकर्ता अनूप यादव की पिटाई मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है. पार्टी की ओर से कहा गया कि चौरे बाजार चौकी इंचार्ज राहुल पांडेय ने भाजपा के इशारे पर सपा कार्यकर्ता की पिटाई की और उसका सिर फोड़ दिया. साथ ही सपा की ओर से चुनाव आयोग से उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए भयमुक्त चुनाव कराने की भी बात कही गई.
सपा ने चौकी इंचार्ज पर लगाया बूथ कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप - UP Election Results 2022
समाजवादी पार्टी ने अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा (276) क्षेत्र के रामनगर बूथ पर सपा कार्यकर्ता अनूप यादव की पिटाई मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है. पार्टी की ओर से कहा गया कि चौरे बाजार चौकी इंचार्ज राहुल पांडेय ने भाजपा के इशारे पर सपा कार्यकर्ता की पिटाई की और उसका सिर फोड़ दिया. साथ ही सपा की ओर से चुनाव आयोग से उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए भयमुक्त चुनाव कराने की भी बात कही गई.
ayodhya voting Ayodhya latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 सपा ने चौकी इंचार्ज पर लगाया बूथ कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप SP accuses outpost incharge beating up booth worker गोसाईगंज विधानसभा सपा कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप चुनाव आयोग की शिकायत UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll
वहीं, चश्मदीदों ने बताया कि सपा कार्यकर्ता मतदाताओं का हाथ पकड़कर उन्हें बूथ तक ले जा रहे थे. जिसकी शिकायत मतदाताओं ने पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वो हंगामा करने लगे और पुलिस से हाथापाई शुरू कर दिए. इसी क्रम में धक्का-मुक्की में वो नाले में गिर गए. इधर, नाले में गिरने के बाद जख्मी हो गए और उनके सिर में चोट आई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप