उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहल की तरह प्रसिद्ध होगा सुवर्ण रत्ना का स्मारक : द. कोरिया के रक्षा मंत्री - defense minister Suh Wook

अयोध्या पहुंचे दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री शुह वुक ने महारानी हो के स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि "जिस तरह आगरा का ताजमहल है, उसी तरह रानी हो का भी स्मारक स्थल होगा."

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री शुह वुक
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री शुह वुक

By

Published : Mar 28, 2021, 6:23 PM IST

अयोध्या: शनिवार को दोपहर साउथ कोरिया के रक्षामंत्री शुह वुक विशेष विमान से अयोध्या पहुंचे. उन्होंने एक घंटे से ज्यादा समय तक अयोध्या में बिताए. उन्होंने सरयूतट स्थित रानी हो के पार्क को ताजमहल की तरह भव्य प्रेम का स्मारक बनाने की इच्छा जताई.


महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता और जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने हवाई अड्डे पर शुह वुक का स्वागत किया. रानी हो के ननिहाल पक्ष के पूर्वज और अयोध्या के राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के साथ वुक रानी हो के पार्क पहुंचे थे. रानी हो के स्मारक पर साउथ कोरिया के रक्षामंत्री शुह वुक ने पुष्पचक्र अर्पित किया. इस दौरान जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने वुक को स्मारक और अयोध्या और भगवान श्रीराम की जानकारी दी.

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री शुह वुक
कौन थी रानी होरानी हो अयोध्या से ही धर्म प्रचार के लिए कोरिया गई थीं, लेकिन उस समय उनका नाम सुवर्ण रत्ना था. गिमहे प्रांत में उनका जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहां के राजकुमार सुरों ने सुवर्ण रत्ना को बचाया और उनसे शादी कर ली. आज दक्षिण कोरिया की लगभग आधी आबादी राजकुमारी की वंशज है. इससे पता चलता है कि दक्षिण कोरिया के लिए अयोध्या और महारानी हो का क्या महत्व है. अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर भी सुवर्ण रत्ना यानी महारानी हो के नाम का दीपक जलाया गया था. अयोध्या के सरयू घाट किनारे राजकुमारी हो के विशाल स्मारक का निर्माण हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details