उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपनी महारानी के स्मारक को देखने अयोध्या पहुंचा दक्षिण कोरिया का दल

अपनी महारानी के स्मारक को देखने और अपनेपन को महसूस करने के लिए साउथ कोरिया से हर साल एक दल भारत पहुंचता है. आज साउथ कोरिया से 26 सदस्यीय दल अयोध्या पहुंचा. अयोध्या में दल के सदस्यों का स्वागत किया गया.

महारानी 'हो' के स्मारक को देखने के लिए साउथ कोरिया से 26 सदस्यी एक दल अयोध्या पहुंचा.

By

Published : Mar 7, 2019, 12:38 PM IST

अयोध्या : साउथ कोरिया की महारानी 'हो' के स्मारक को देखने के लिए साउथ कोरिया से 26 सदस्यीय दल अयोध्या पहुंचा, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. अपनी महारानी के स्मारक को देखने और अपनेपन को महसूस करने के लिए साउथ कोरिया से हर साल एक दल भारत पहुंचता है.

महारानी 'हो' के स्मारक को देखने के लिए साउथ कोरिया का दल अयोध्या पहुंचा.


अयोध्या पहुंचे सभी सदस्यों ने महारानी 'हो' के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी. अपने एक दिवसीय दौरे पर आए दल के प्रतिनिधि यहां की रामलीला भी देखेंगे. दक्षिण कोरिया के गिम हे सिटी के गरक क्लेन सोसायटी से सभी सदस्य अयोध्या आए हैं. ये लोग अयोध्या को ननिहाल मानते हैं. इस तरह भावनात्मक रूप से भी वहां के लोग यहां से जुड़ाव महसूस करते हैं.

ऐतिहासिक विरासत को संजोए रखकर उसे आगे बढ़ाते हुए यूपी सरकार ने दो देशों को आपस में जोड़ने का बेहतर काम किया. सरकार की इस छोटी सी पहल से साउथ कोरिया और भारत के आपसी संबंध और बेहतर होने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details