उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर भड़के कांग्रेसी, अयोध्या में किया विरोध प्रदर्शन - गांधी से ईडी की पूछताछ

अयोध्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोनिया गांधी को त्याग की प्रतिमूर्ति बताया है.

etv bharat
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों को डरा रही है

By

Published : Jul 22, 2022, 3:37 PM IST

अयोध्याःइन दिनों पूरे देश की सियासत में भूचाल लाने वाला नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष की राजनीति दिनों दिन गर्म होती जा रही है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर कांग्रेसी पूरे देश में आग बबूला हो गए हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में इस मामले को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अयोध्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर मार्च निकाला.

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों को डरा रही है
डीएम कार्यालय जा रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अयोध्या पुलिस ने प्रेस क्लब तिराहे पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया. जिसके बाद पुलिस से कांग्रेसियों की धक्का-मुक्की भी हुई. बता दें कि जनपद में धारा 144 लागू है. इसके बाद भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भीड़ इकठ्ठा कर विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें-मानसून सत्र : राज्यसभा की कार्यवाही जारी, लोकसभा पूरे दिन के लिए स्थगित

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी द्वारा सोनिया गांधी को डराने का प्रयास कर रही है. जिला अध्यक्ष ने सोनिया गांधी को त्याग की प्रतिमूर्ति बताया है. उन्होंने कहा कि 2004 में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया था. इसलिए केंद्र सरकार कांग्रेसियों को डराने का प्रयास न करे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई को रोकने में सक्षम नहीं है.बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पा रही है. जब विपक्ष इस मामले को लेकर आवाज उठाती है, तो ईडी द्वारा उसे डराया जाता है. लेकिन, कांग्रेसी डरने वाले नहीं है. वह महंगाई के मुद्दे और रोजगार के मुद्दों को लेकर आवाज उठाते रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details