अयोध्या:अयोध्या के राजा राम 'वनवास' पूरा कर वापस आ रहे हैं. इसका उत्साह अयोध्या नगरी में दिखाई पड़ रहा है. हर ओर स्वागत की तैयारियां चल रही हैं. 22 जनवरी को उत्सव मनाया जाना है और अयोध्यावासियों के साथ ही सरकार भी इस तैयारी में लगी है. इसीलिए तो अयोध्या की हर गली और सड़क को बेहतरीन तरीके से बनाया और सजाया जा रहा है. इसमें जो सबसे खास है वह है यहां पर लगे सोलर लैंप और सूर्य स्तंभ. जी हां! अयोध्या में लगे सूर्य स्तंभ यहां की सूर्यवंश की गरिमा का बखान कर रहे हैं और ये स्तंभ सूर्यवंशी की गौरवशाली राजधानी अयोध्या की गरिमा को बढ़ा रहे हैं. या यूं कहें कि अयोध्या अब त्रेतायुग सी हो गई है.
अयोध्या में विकास की बयार: अयोध्या की सड़कों पर हर ओर विकास की बयार दिखाई पड़ रही है. भगवान राम की अगवानी में यहां पर उत्सव का माहौल है. सड़कें भगवा रंग से पटी पड़ी हैं. हर घर में राम नाम के भगवा झंडे लगाए जा रहे हैं. दुकानें एक ही रंग में रंगाई जा रही हैं. मगर एक खासियत है जो इन सड़कों को अलग बना रही है. वह है यहां लगी सोलर लाइट और सूर्य स्तंभ. सूर्य स्तंभ नया घाट पर लता मंगेशकर चौक की तरफ लगाए गए हैं. ये स्तंभ अयोध्या आने वाले लोगों को एक विशेष अनुभूति कराते हैं कि वे एक ऐसे नगर में पहुंच गए हैं जो सुंदर भी है और आध्यात्मिक भी. अयोध्या नगरी अपने राम के स्वागत के लिए तैयार है.
सूर्य स्तंभ देखने बड़ी संख्या में आ रहे पर्यटक: हम जब बात कर रहे हैं अयोध्या में सड़कों पर लगे सोलर लैंप की तो यह भी जानना जरूरी है कि उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है. इसी क्रम में ये लाइटें यहां पर लगाई गई हैं. सूर्य स्तंभ लता मंगेशकर चौक पर जगमग हो रहे हैं. इन स्तंभों को देखने के लिए भी काफी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.