धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण से पहले जांच के लिए लैब भेजी गई मिट्टी - धन्नीपुर गांव
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के धन्नीपुर गांव में 26 जनवरी की सुबह गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण के बाद मस्जिद निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा. इस मौके पर इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सभी 9 सदस्य 9 पौधरोपण कर मस्जिद का सांकेतिक शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास को लेकर कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
![धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण से पहले जांच के लिए लैब भेजी गई मिट्टी soil sample collect from mosque site in dhannipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10375828-38-10375828-1611579975720.jpg)
अयोध्या: भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में फरवरी के मध्य माह में मंदिर निर्माण के लिए बुनियाद डालने का काम शुरू हो सकता है. इससे पूर्व ही जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही के धन्नीपुर गांव में मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद और कल्चरल सेंटर के निर्माण के लिए जमीन की मिट्टी की जांच का काम शुरू हो गया है. सोमवार की दोपहर धन्नीपुर पहुंची लखनऊ की एक लैब की टीम ने मिट्टी की खुदाई कर जांच का काम शुरू कर दिया है. इस जांच के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि निर्माण स्थल की मिट्टी निर्माण का वजन उठा पाने में सक्षम है या नहीं.